Nirmala Sitharaman held a third press conference on Friday on the relief package of 20 lakh crore. The Finance Minister said that the Prime Minister Matsya Sampada Yojana of 20 thousand crores, which was announced in the budget, is being implemented immediately due to Corona. In this, for marine and inland fisheries, Rs 9,000 crore will be spent in the development of infrastructure. New boats will be provided to fishermen, 55 lakh people will get employment. With this, India's exports will double to Rs 1 lakh crore. In the next 5 years, 70 million tonnes of additional fish production will be done.
20 लाख करोड़ के राहत पैकेज को लेकर शुक्रवार को निर्मला सीतारमण ने तीसरी प्रेस कॉन्फ्रेंस की. वित्त मंत्री ने कहा कि 20 हजार करोड़ की प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, जिसकी घोषणा बजट में की गई की, कोरोना की वजह से इसे तत्काल लागू किया जा रहा है. इसमें समुद्री और अंतर्देशीय मत्स्य पालन के लिए और 9,000 करोड़ रुपये इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास के विकास में लगाया जाएगा. मछुआरों को नई नौकाएं दी जाएंगी, 55 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा. इससे भारत का निर्यात दोगुना बढ़कर 1 लाख करोड़ रुपये का हो जाएगा. अगले 5 साल में 70 लाख टन अतिरिक्त मत्स्य उत्पादन होगा.
#NirmalaSitharaman #PMMatsyaSampadaYojana #oneindiahindi